प्रीति श्रीवास्तव, जयपुर (राजस्थान), NIT:

टीम लायंस क्लब जयपुर हवामहल की ओर से शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर कालेज शिक्षा क्षेत्र की विभूति और कोटपुतली पीजी कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रिंसिपल श्री आर बी अजमेरा जी का उनके निवास पर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर लायंस क्लब जयपुर हवामहल के सीईओ लायन सुरेश कालानी जी, पूर्व अध्यक्ष लायन अनुदीप ठुकराल, वी के गुप्ता, अनुज मोदी, सचिव लायन विष्णु गोयल, लायन सतीश गुप्ता के साथ पूर्व पुलिस अधिकारी नरेंद्र जौहरी, नृत्यांशी कला सोसाइटी एनजीओ संचालिका प्रीती श्रीवास्तव, विकास बंसीवाल समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
आर बी अजमेरा साहब सांभर काॅलेज में तीन दशक तक अकाउंटेंसी के लैक्चरार रहे और इनकम टैक्स जैसा दुरूह विषय उन्होंने बहुत सहजता से पढ़ाया। हर छात्र की कोशिश रहती थी कि अजमेरा साहब की क्लास मिस नहीं हो। यह लायन्स क्लब जयपुर हवामहल के लिए सौभाग्य की बात रही कि उनके सम्मान का अवसर मिला। जो उपस्थित रहे उनका आभार और साधुवाद।
from New India Times https://ift.tt/30VrF9y
Social Plugin