अंकित तिवारी, ब्यूरो चीफ, प्रयागराज (यूपी), NIT:

केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद में छात्रों की नर्सरी छात्रसंघ बंद होने के विरोध में 49 दिन क्रमिक अनशन और 6 दिन से आमरण अनशन में बैठे छात्रों से युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने जाकर मुलाकात की और बहाली को लेकर पूर्ण समर्थन दिया।
प्रदेश महासचिव जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व मे युवा कांग्रेस के साथियों ने इलाहाबाद एयरपोर्ट पर सैकड़ों साथियों के साथ अध्यक्ष का स्वागत किया और लगभग 50 गाड़ियों के काफिले के साथ भारी बारिश के बीच छात्रसंघ भवन पहुचे।
अनशन कर रहे छात्रों के बीच पहुंचने से पहले शहीद लाल पदमधर का माल्यार्पण किया। इसके बाद छात्रों को संबोधित करते हुए श्री निवास बोले कि मैं माननीय प्रियंका गांधी जी का संदेश लेकर आप लोगों के बीच आया हू, अगर एक सप्ताह के अंदर आपकी बात नहीं सुनी जाती है तो पूरे देश से युवा कांग्रेस के साथी आयेंगे। रात 9 बजे तक छात्रों के बीच रहने के बाद आंदोलन मे जेल गए साथियों के घर मिलने गए।
इस दौरान युवा कांग्रेस के लखनऊ से खुर्शीद, बनारस से राघवेन्द्र चौबे, ओम शंकर आदि और इलाहाबाद के सभी युवा एन,एस,यू,आई के पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें पीयूष शुक्ला, फारूक खान, विपिन मिश्रा, विवेक तिवारी जीशान, अकरम, विवेकानंद, विकास सिंह, नितीन पांडे, अभिषेक देवा आदि सैकड़ों साथी शामिल रहे
from New India Times https://ift.tt/2mKHeCe
Social Plugin