औरतें लगा रही थीं जुए में दाव, भोपाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

शाहनवाज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

टीला जमालपुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक घर में जमी जुए की फड़ पर छापा मारा जहां फड़ सचालन कर रहे मां-बेटे सहित पांच महिलाओं और दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है। पूर्व में भी जुआ चलाने के आरोप में मां-बेटे को गौतम नगर पुलिस दबोच चुकी है।
थाना प्रभारी डीपी सिंह के अनुसार सरेश सवनानी पिता हरीश सवनानी (32) 56 मोती क्वार्टर में रहता है। रविवार की शाम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की सुरेश और उसकी मां बेबी उर्फ निर्मला सवनानी अपने घर में जुए की फड़ बिठाए हुए हैं। सुरेश नाल काटकर मोटी रकम अवैध जुए से कमा रहा है। सूचना के आधार पर आरोपी के घर की घेराबंदी कर उसे व उसकी मां सहित चार अन्य महिलाएं तथा एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान भिमन आहुजा पिता बसंत आहुजा निवासी चौकसे नगर,जय श्री हिरवानी निवासी बिट्ठल नगर लालघांटी,कवीता श्यामलानी निवासी चौकसे नगर,मीना मुरजानी निवासी राजा अपार्टमेंट शाहजहांनाबाद और सतबिंदर सिंह निवासी ईदगाह हिल्स शाहजहांनाबाद के रूप में की गई है। थाना प्रभारी का कहना है कि क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे जुएखानों पर छापामार कार्रवाई सूचनाओं के आधार पर जारी रहेगी। सुरेश के घर के पास ही अन्य जुआ खाना संचालन की सूचना मिल रही है। जल्द इस सूचना को पुख्ता कर छापा मार कार्रवाई की जाएगी।



from New India Times https://ift.tt/2IaRUBs