योगेश तिवारी, ब्यूरो चीफ, बाराबंकी (यूपी), NIT:

सिरौलीगौसपुर कोतवाली बदोसरांय के अन्तर्गत ग्राम मोहदीपुर में दबंगों के हौसले इतने बुलन्द हैं कि मेन रास्ते पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया है जिसकी शिकायत पुलिस से करने पर दबंगों ने मारने के लिए शिकायतकर्ता को ही दौड़ा लिया।
बताया जाता है कि दबंगों के लिए कोतवाली बदोसरांय पुलिस कोई भी मायने नहीं रखती है। शायद कोतवाली बदोसरांय पुलिस किसी बड़े हादसे के इंतज़ार में है। पीड़ित ने बताया कई बार प्राथना पत्र देने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई है।
बताते चलें कि मामला थाना कोतवाली बदोसरांय के अन्तर्गत ग्राम मोहद्दीनपुर का है जहां पीड़ित आशीष कुमार वर्मा ने पार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही दबंग राकेश कुमार व रामरूप व रामू पुत्रगण जानकी प्रसाद ने सार्वजनिक रास्ते पर घर के सामने नांद रखकर खूंटा गाड़ लिया है।पीड़ित व पीड़ित की पत्नी ने कहा कि थाना बदोसरांय में इकरार नामा लिखा है राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन के निर्णय होने पर कब्जा करना इतने में दबंग आग बबूला होकर पीड़ित की पत्नी को गंदी गंदी गाली देकर पीड़ित को बांका लेकर जांन से मारने की नियत से दौड़ा लिया पीड़ित किसी तरह कोतवाली बदोसरांय भाग कर अपनी जांन बचा पाया पीड़ित ने यह भी बताया कि उक्त दबंगों पर अगर जल्द ही कोई कार्यवाही नहीं की गई तो पीड़ित दबंगों के हाथों मरने से अच्छा घर के सामने बने कुएं में कूद कर अपनी जांन दे देगा। पीड़ित ने थाना कोतवाली बदोसरांय में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
from New India Times https://ift.tt/2NY8PuX
Social Plugin