रहीम शेरानी/बृजेश खंडेलवाल, अलीराजपुर (मप्र), NIT:

अलिराजपुर जिले के आंबुआ से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम छोटा इटारा के भेस्टा बयड़ा फलिया में आधी रात को अति वर्षा के तलते मकान अचानक गिर गया। गनीमत रही की कोई जन हानि नहीं हुई मगर घर में रखा अनाज, घरेलुसामान सहित अन्य काफी नुकसान हुआ है।
इटारा ग्राम के उप सरपंच भूपेंद्र रावत ने बताया कि भेष्टा बयड़ा फलिया छोटा इटारा के वेस्ता पिता कनिया अपने परिवार के साथ रात्री में सौ रहा था अति वर्षा के कारण कच्चा मकान अचानक रात्री लगभग 2 बजे के गिर गया।जिसकी सुचना पिड़ीत परीवार ने रात्री में मुझे दी, मैं तुरंत घटना स्थल पर पहुचाइ और इसकी सुचना हल्का पटवारी को दी जिससे क्षतिपूर्ति की कार्रवाई की जा सके जिससे पिड़ीत परिवार को शासन की योजना से राहत मिले।
from New India Times https://ift.tt/2ZXYMZc
Social Plugin