Edited by Abrar Ahmad Khan, ग्वालियर/भोपाल (मप्र), NIT:

सिटी सेंटर ग्वालियर में जिला बाल अधिकार फोरम की बैठक आयोजित हुई जिसका क्रियान्वयन गोपाल किरन समाज सेवी संस्था द्वारा किया जा रहा है जिसमें चाइल्ड राइट ऑब्जर्वेटरी मध्यप्रदेश का सहयोग नियमित रहता है। जिसमें कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की और बच्चों की शिक्षा व सुरक्षा पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
सर्वप्रथम ग्वालियर बाल अधिकार फोरम के सभी साथियों का स्वागत किया गया इसके बाद स्कूल फोरम के जरिए पिछले माह बाल सुरक्षा पर हुए कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
जिला बाल अधिकार फोरम की बैठक में वरिष्ठ समाज सेवी श्रीप्रकाश सिंह निमराजे (जिला संयोजक, बाल अधिकार फोरम, ग्वालियर) ने बताया कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं इसलिए हम उनके हक और अधिकारों को लेकर बच्चों के साथ- साथ समाज को भी सजग करते रहना चाहिए। बाल अधिकार नाबालिगों की देखभाल और विशिष्ट सुरक्षा के रूप में बच्चों को मिलने वाले व्यक्तिगत मानवाधिकारों को कहा जाता है। बाल अधिकारों के प्रति हम संवेदनशील बनें। जहां भी बच्चों के अधिकारों का हनन होता दिख रहा है तुरंत कार्यवाही कराने में मदद करें। डॉ. एम. के. शर्मा एडवोकेट ने बताया बच्चों की सुरक्षा हमारा मुख्य विषय रहा है। जिले में बच्चों की सुरक्षा को लेकर 100 डायल, 1090 और बाल ग्रह, और बच्चों की सुरक्षा के विषय में बताया। विधिवेत्ता युवराज खरे ने बताया कि बच्चे हमारे समाज का मुख्य भाग हैं और उन्होंने बाल श्रम, बाल विवाह, लैंगिक शोषण से बच्चों को बचाने के लिए लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 और किशोर न्याय बच्चों की देखभाल और संरक्षण अधिनियम, 2015 पर प्रकाश डाला। राधा सैनी द्वारा गुड टच बेड टच की जानकारी, बाल समस्या व समाधान टीम के बारे में जानकारी, जागरूकता संपर्क नम्बर में फोन लगा कर बातचीत कराई और बच्चों में जो डर था उसे दूर किया गया। मूलचंद द्वारा सीआरओ मध्यप्रदेश की ओर से आई गाइडलाइन को फिर से पढ़ा गया और उस पर चर्चा की गई। शासन की बाल नीति के आधार पर बच्चों को उनके अधिकार दिलाने के लिए शत- प्रतिशत प्रयास करने होंगे। बच्चों को अधिकार दिलाने के लिए स्कूल से फॉर्म भराकर उनकी समस्या जानना और निराकरण के लिए पहल करना है। सुझाव दिया कि पालक शिक्षक संघ की बैठक में फोरम के सदस्य बच्चों के हित में बात रखें और उसका पालन करायें।
आभार व्यक्त निधि वर्मा ने और कार्यक्रम का संचालन जहाँआरा ने किया।
इस बैठक में कल्पना गोयल, लक्ष्मी सिंह, ओमवती, गोपाल सिंह, मंजू अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे।
from New India Times https://ift.tt/2HV1NDh
Social Plugin