नॉर्वे के आतंकी ने आरएसएस को बताया प्रेरणा स्रोत, की जमकर तारीफ


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका के ह्यूस्टन में 17 सितंबर की होने वाली रैली का विरोध करने वाले एक अमेरिकी पत्रकार ने दावा किया है कि नार्वे में आतंकी हमला करने वाला (जिसमें 77 लोग मारे गए थे) की प्रेरणा भारत का राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) है।

‘द टेलिग्राफ’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘हाउडी मोदी’ का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों में शामिल कैलिफोर्निया के पत्रकार ‘पीटर फ्रेडरिक’ ने कहा था कि यदि वह भारतीय प्रधानमंत्री का स्वागत करते हैं, तो वह उनके अपराध का भागीदार बन जाएंगे। द टेलिग्राफ ने अपनी रिपोर्ट में अमेरिकी पत्रकार के उस दावे का जिक्र किया है, जिसमें वह कहता है, “नॉर्वे में आतंकवादी एंडर्स ब्रेविक ने एक घोषणापत्र छोड़ा था, जिसमें बताया गया था कि वह दुनिया भर के अन्य चरमपंथी और राष्ट्रवादी समूहों से किस प्रकार प्रेरित था। ब्रेविक ने भारत में आरएसएस की ओर इशारा किया था।”


फ्रेडरिक ने कहा, “उसने आरएसएस के दक्षिणपंथी ‘हिंदू राष्ट्रवाद’ और भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने के लक्ष्य की सराहना की थी। उसने आरएसएस की सराहना इसलिए की थी, क्योंकि उनका प्रभाव सड़कों पर भी है और मुसलमानों के खिलाफ हिंसा और दंगा करते हैं।”


अमेरिकी पत्रकार ने आगे कहा, “उसने (ब्रेविक) कहा कि ‘श्वेत वर्चस्ववादियों’ और आरएसएस का लक्ष्य ‘समान’ हैं और उन्हें एक-दूसरे से सीखना चाहिए और यथासंभव सहयोग करना चाहिए।”


‘द टेलीग्राफ’ ने ट्विटर पर फ्रेडरिक से बाचतीच का हवाला दिया है। इस दौरान फ्रेडरिक ने सीधे तौर पर पीएम मोदी और आरएसएस को निशाना बनाया। गौरतलब है कि हाल ही में फ्रेडरिक ने कारवां पत्रिका में एक रिपोर्ट लिखी थी, जिसमें बताया था कि कैसे अमेरिका में आरएसएस से जुड़े हिंदू समूह डेमोक्रेटिक उम्मीदवार तुलसी गबार्ड को फंड कर रहे थे।
( न्यूज सोर्स : जनसत्ता :

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2om4FlF
via IFTTT