शाहजहांपुर स्थित एसएस लॉ कॉलेज की छात्रा द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों से घिरे स्वामी चिन्मयानंद की स्थिति गुरुवार को भी गंभीर बनी हुई है। बरेली के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती चिन्मयानंद का इलाज डॉक्टर अंबुज यादव की टीम कर रही है। गुरुवार को उनका अल्ट्रासाउंड कराया गया और ब्लड सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेज दिया गया।
- मालूम हो कि धारा 164 से तहत छात्रा के कलमबंद बयान दर्ज किए जाने के बाद सोमवार देर शाम स्वामी चिन्मयानंद की हालत अचानक बिगड़ गई थी।
- रात करीब आठ बजे मेडिकल कॉलेज और प्राइवेट डॉक्टरों की टीम आश्रम में उनके आवास दिव्य धाम पहुंची और उपचार किया था।
- मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर और फिजीशियन डॉ. एमएल अग्रवाल ने बताया था कि स्वामी चिन्मयानंद की डायबिटीज, कोलस्ट्रोल और ब्लड प्रेशर की दवाएं पहले से चल रही थीं।
- स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस की दो दिग्गज महिला नेता सुप्रिया श्रीनेत और शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला।
- कांग्रेस की दोनों नेताओं ने योगी सरकार पर बड़े आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी की बीजेपी सरकार स्वामी चिन्मयानंद पर कार्रवाई करने के बजाय उन्नाव रेप के आरोपी कुलदीप सेंगर की तरह ही चिन्मयानंद को बचाने में जुटी है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2M4iHR3
via IFTTT

Social Plugin