मेहलक़ा अंसारी, भोपाल/नई दिल्ली, NIT:

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के पुत्र अंशुल कुमार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
मुख्य कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया को बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे अंशुल कुमार को कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किए जाने की स्वीकृति प्रदान की है। शर्मिष्ठा दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष हैं। वह दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मीडिया विभाग की प्रमुख भी रह चुकी हैं। दिल्ली कांग्रेस प्रवक्ता से राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने पर शर्मिष्ठा ने ट्वीट कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का शुक्रिया अदा किया है। माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी में की गई नई नियुक्ति से कांग्रेस पार्टी को लाभ होगा।
from New India Times https://ift.tt/2I0g4ii
Social Plugin