अमरोहा में खड़ी बाइक का प्रयागराज में कट गया चालान, जाने कैसे हुआ ये


अमरोहा: सूबे यातायात नियमों को लेकर बेहद सजगता बरती जा रही है। खासकर हेलमेट और सीट बेल्ट को लगातार ट्रैफिक पुलिस और चालान चर्चा में हैं। लेकिन इस बीच ट्रैफिक पुलिस की गड़बड़ियां भी निकलकर सामने आ रहीं हैं। शहर निवासी मुहम्मद अकरम के पास बुलेट है। इसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 23 डब्ल्यू 7365 है। अकरम के मुताबिक वह अपनी बाइक लेकर कभी जिले से बाहर नहीं गया है। चार दिन पहले उसके पास डाक के जरिये प्रयागराज पुलिस की ओर से किया गया उसकी बाइक का चालान पहुंचा है। चालान प्रयागराज में चार जुलाई को सुबह 10 बजे किया गया है।


ऑनलाइन हुए चालान की प्रति देखकर अकरम परेशान हो गया। उसका कहना है कि उसकी बुलेट के नंबर की दूसरी बाइक प्रयागराज में चलाई जा रही है। अकरम ने एसपी विपिन ताडा को शिकायती पत्र सौंपकर मामले की जांच कराने की मांग की है। एसपी ने बताया कि शिकायत को प्रयागराज भेजा जाएगा। जांच के बाद ही पता चल पाएगा की आखिर चालान कैसे कटा।
( न्यूज़ सोर्स : पत्रिका )



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/31qt48y
via IFTTT