धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश जयसवाल ने संभाला अपना पदभार

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश जसवाल ने सोमवार सुबह 11:15 बजे कलक्ट्रेट में पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया। जिला कलेक्ट्रेट मैं पदभार ग्रहण करने के बाद जिला कलेक्टर ने बताया कि वह पूर्व में भी धौलपुर जिले में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व की स्थितियों के बाद वर्तमान में जिले में जो भी नई स्थितियां पैदा हुई हैं उन्हें दूर करने के लिए प्राथमिकता रहेगी। हाल ही में चंबल में आई बाढ़ को लेकर जिला कलेक्टर ने बताया कि चंबल नदी से प्रभावित गांव का दौरा किया जाएगा और बाढ़ पीड़ितों को एकमुश्त राशि दी जाएगी जिनको चयनित कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पदभार ग्रहण करने के बाद आज ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद बाढ़ से पीड़ित लोगों को सरकार की मदद मुहैया कराई जाएगी। जिला कलेक्टर ने बताया कि सरकार की सभी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाया जाएगा, इसके लिए सभी लोगों का सहयोग जरूरी है।



from New India Times https://ift.tt/2n9i93J