सांसद बनने के बाद इस अभिनेत्री ने साइन की पहली फिल्म


फिल्म उद्योग से संसद तक की यात्रा तय करने वाली एक्ट्रेस नुसरत जहां एक दफा पुनः फिल्मों के द्वारा अपने प्रशंसकों के दिलो पर कब्ज़ा करने के लिए तैयार हैं. दरअसल, इन्होने सांसद बनने की पश्चात प्रथम फिल्म साइन की है. इनकी ये फिल्म प्रदर्शित होने में तो फिलहाल वक्त है. सांसद बनने तथा शादी करने के पश्चात नुसरत प्रथम दफा रुपहले पर्दे पर दिखाई देने वाली हैं, जिसके लिए उनके प्रशंसक खासा उत्साहित नज़र आ रहे हैं.



बता दें, रिलीज़ होने वाले इस फिल्म की जानकारी स्वयं नुसरत ने सोशल साइट्स के द्वारा दी है. फिल्म के डायरेक्टर पावेल ने रविवार को बताया कि फिल्म ‘असुर’ की कहानी 3 मित्रों के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें त़ृणमूल कांग्रेस की नवनिर्वाचित सांसद नुसरत जहां के अलावा एक्टर अबीर चटर्जी तथा जीत को भी साइन किया गया है.



वहीं पावेल से जब इस संबंध में पूछा गया कि बतौर सांसद नुसरत का व्यस्त कार्यक्रम होने से उनको दिक्कत आ सकती है तो उन्होंने कहा कि नुसरत प्रोफेशनल तथा जिम्मेदार हैं एवं वो जीत तथा अबीर के समक्ष बेहद अच्छी प्रकार से अपना रोल अदा करेंगी. बता दें, नुसरत विवाह के पश्चात पति निखिल जैन के साथ मालदीप में हनीमून मनाने हेतु गई थी.



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2I4w8zy
via IFTTT