नया मोटर वाहन संशोधन अधिनियम पारित होने के बाद, यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है। नए अधिनियम के अनुसार ट्रैफिक तोड़ने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है। कुछ दिनों पहले 15 हजार के स्कूटर पर 23 हजार का जुर्माना लगाया गया था। वहीं, अब ऐसा ही एक मामला ओडिशा के भुवनेश्वर से सामने आया है, जिसके बारे में सुनने के बाद आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे।
दरअसल, मामला भुवनेश्वर का है, जहां एक ऑटो रिक्शा चालक पर कथित तौर पर 47,500 रुपये का जुर्माना लगाया। एक समाचार एजेंसी के अनुसार, ऑटोरिक्शा चालक के पास वैध परमिट, लाइसेंस, पंजीकरण सहित सभी आवश्यक दस्तावेज नहीं थे। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों और आरटीओ कर्मियों ने शहर के आचार्य विहार चौक पर रिक्शा चालक को रोका और दस्तावेज दिखाने के लिए कहा। आवश्यक दस्तावेज न दिखाने के कारण उन पर 47,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
जानकारी के अनुसार, रिक्शा चालक को चंद्रशेखरपुर के ड्राइविंग टेस्टिंग सेंटर में जुर्माना जमा करने का निर्देश दिया गया है। जुर्माना लगते ही चालक अपनी गरीबी और मजबूरी की दुहाई देकर रोने लगा परंतु पुलिसकर्मियों ने नियम का हवाला देते हुए उसकी एक न सुनी। अंत में चालक ने रोते हुए कहा कि वह इतने पैसों को जमा नहीं कर सकता। अच्छा होगा कि या तो ऑटो रिक्शा को सीज कर दिया जाए या फिर मुझे जेल में डाल दिया जाए। यह सुनकर लोग दंग रह गए। ऑटो चालक का कहना था कि वह अपने घर का इकलौता कमाने वाला शख्स है। अगर वह इतने पैसे जुर्माने के तौर पर भरेगा तो उसका परिवार भूखा सोने को मजबूर हो जाएगा।
News source : patrika.com
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2Q58clK
via
IFTTT
Social Plugin