यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

धौलपुर उपखंड के सदर थाना क्षेत्र में वन विभाग टीम ने कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे 11 पर मथुरा की तरफ से बाड़ी की तरफ आते हुए अवैध पत्थर ब्लॉक से भरी हुई एक ट्रैक्टर ट्रॉली को गांव गडर पुरा के पास से जप्त किया गया है और ट्रैक्टर चालक पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
बाड़ी वन रेंज के वनपाल शहंशाह सिंह गुर्जर ने बताया कि अवैध खनन को लेकर जिला उप वन संरक्षक करण सिंह के निर्देश पर वन सुरक्षा गस्ती दल धौलपुर टीम के इंचार्ज विवेक सिंह चौधरी और बाड़ी वन विभाग की टीम और आरएसी द्वारा जाब्ता की बड़ी कार्रवाई की गई जिसमें गडर पुरा गांव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली पत्थर ब्लॉक सहित जप्त की है और ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया है मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
from New India Times https://ift.tt/31weDzT
Social Plugin