बिजली विभाग की लापरवाही के कारण गई महिला की जान

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:

मोहम्मदी खीरी की पुलिस चौकी रेहरिया के अंतर्गत हिम्मतपुर निवासी लज्जा देवी आयु 45 पत्नी चंद्रसेन गन्ने के खेत में घास काटने गई थी परंतु वहां पहले से टूटा पड़ा बिजली का तार पडा था जिस पर अचानक मृतक महिला का पैर पड़ गया जिस कारण महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई। आनन फानन में महिला को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी भिजवाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हिम्मतपुर के कुछ लोगों ने दबी जुबान से बताया कि पूर्व में विद्युत विभाग को इस संबंध में सूचित किया जा चुका था परंतु बिजली विभाग के न आने के कारण घटना घटी है, अगर विभाग मौके पर सचेत होता तो महिला की जान बच सकती थी। मृतक महिला का पति चंद्रसेन विकलांग है और भूमिहीन भी है जिस कारण उसकी पत्नी ही सारा कार्य करती थी। चंद्र सेन के तीन पुत्रियों व एक पुत्र था, पुत्र की कुछ दिन पूर्व मृत्यु हो चुकी थी अब कमाई करने वाला कोई नहीं बचा है।

चौकीद इंचार्ज मनीष पाठक ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता की पुत्री को ₹5000 की आर्थिक सहायता प्रदान की। सहायता देने के बाद क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बन गया है। इस मौके पर चौकी इंचार्ज मनीष पाठक, हमराही सिपाही सुधीर कुमार, महेश चंद्र वर्मा, हिम्मतपुर ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह कुशवाहा, और ग्रामीण लोग मौजूद रहे। इस मामले में जब एसडीओ मोहम्मदी से संवाददाता ने दूरभाष पर सपर्क किया तो उनका फोन रिसीव नहीं हो सका।



from New India Times https://ift.tt/2m79y1c