अबरार अहमद खान, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल में लगातार जारी भारी वर्षा के बीच मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह के साथ जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा प्रभावित गरीब बस्तियों में पहुँचे। श्री शर्मा ने जिला कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े को निर्देश दिये कि जल-भराव से प्रभावित परिवारों को राशन और राहत सामग्री तुरंत उपलब्ध कराई जाये। निचले क्षेत्र में बसे झुग्गीवासियों को मल्टी बिल्डिंग्स में शिफ्ट किया जाये। प्रभावित परिवारों का सर्वे कर उन्हें तत्काल राहत प्रदान करें।
मंत्री श्री शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह ने पंचशील नगर, नया बसेरा, राजीव नगर तथा अन्य गरीब बस्तियों का दौरा किया। नगर निगम अमले को निर्देश दिये कि लगातार बारिश को ध्यान में रखते हुए कंट्रोल-रूम को 24 घंटे चालू रखें। जल-भराव वाले क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखें। बाढ़ नियंत्रण दस्ता इन क्षेत्रों में मुस्तैदी से तैनात रहे।
श्री शर्मा ने प्रभावित परिवारों से बातचीत कर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। स्थानीय पार्षद और गणमान्य नागरिक भी मंत्री श्री शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह के साथ जल-भराव से प्रभावित बस्तियों में पहुँचे।
from New India Times https://ift.tt/2AjwIFn
Social Plugin