‘सोनिया गांधी और राहुल गांधी नहीं चाहते थे कि अमित शाह और मोदी जिंदा रहें’ - स्वामी रामदेव


योगगुरु स्वामी रामदेव मंगलवार को नोएडा के एक निजी संस्थान पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब तारीफ की। कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहे।


योगगुरु स्वामी रामदेव मंगलवार को नोएडा के एक निजी संस्थान पहुंचे। स्वामी रामदेव ने कहा कि गांधी परिवार ने अमित शाह को जेल भेजा था। उन्होंने आरोप गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी नहीं चाहते थे कि अमित शाह और मोदी जिंदा रहें। गांधी परिवार चाहता था कि अमित शाह जेल में ही खत्म हो जाएं।


छात्रों को संबोधित करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि आज विश्व भर में भारत का परचम लहराया जा रहा है। हाउडी मोदी में हर जगह मोदी जी ही छाए हुए हैं। अब आने वाला समय भारत और भारतीयों का ही है।
न्यूज़ सोर्स : पत्रिका

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2mKfQUE
via IFTTT