रवीना टंडन ने सरकार को दी बद्दुआ, कहा- कर्मों का दोगुना दंड मिलेगा


रवीना टंडन इन दिनों अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गई हैं. वह इन दिनों स्टार प्लस पर आने वाले डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 9' में बतौर जज काम रही हैं. इसलिए वह अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव दिखाई देती रहती हैं. हाल ही में रवीना टंडन ने सरकार के एक फैसले का विरोध करते हुए ट्वीट किया है, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गईं हैं.


कुछ समय पहले बिहार के रहने वाले कुछ किसानों ने बिहार नीलगाय की वजह से होने वाली फसल की बर्बादी के लिए बिहार सरकार से इसकी शिकायत की थी. जिसके जवाब में बिहार सरकार ने राज्य में सभी नीलगाय को शूट करने और उन्हें मारने का हुक्म दे दिया था. इस फैसले के बाद मामला तब और गरम हो गया जब एक नीलगाय गोली लगने के बाद भी नहीं मरी तो उसे जिंदा दफनाने का फैसला लिया गया. आपको बता दें, सोशल मीडिया पर इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.


इसी मामले के चलते बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने ट्वीट कर नाराजगी जताई है. इस फैसले का विरोध करते हुए रवीना टंडन ने ट्वीट किया और लिखा, "हृदयहीन मानव...जो भी इस निर्णय के पीछे हैं, आशा है कि उन्हें इन कर्मों का दोगुना दंड मिलेगा."

इसी मामले के चलते बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने ट्वीट कर नाराजगी जताई है. इस फैसले का विरोध करते हुए रवीना टंडन ने ट्वीट किया और लिखा, "हृदयहीन मानव...जो भी इस निर्णय के पीछे हैं, आशा है कि उन्हें इन कर्मों का दोगुना दंड मिलेगा."
Source: News18

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/32HfnlP
via IFTTT