आजकल क्राइम के बढ़ते मुद्दे सभी के लिए हैरानी का सबब बन चुके हैं। ऐसे में एक मुद्दा जो हाल ही में सामने आया है उस मुद्दे में मानव तस्करी में लिप्त रहा एक आदमी पत्नी को भी जिस्मफरोशी के धंधे में भेजना चाहता था लेकिन जब वह नहीं तैयार हुई तो एक दिन उसने गला घोंटकर उसकी मर्डर कर दी। इस मुद्दे में युवक ने मृत शरीर को एक बोरी में बंद कर सुनसान स्थान पर फेंक दिया व फरार हो गया। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने तमाम छानबीन के बाद बीते शुकव्रार की देर रात वेस्ट बंगाल से आरोपित को अरैस्ट कर हिरासत में ले लिया है।
इस मुद्दे में दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी देवेन्द्र आर्या ने बताया कि ''आरोपित जलील शेख (28) इससे पहले मानव तस्करी के मुद्दे में अरैस्ट हो चुका है व उसकी दो पत्नियां थीं। जिनमे दूसरी वेस्ट बंगाल में रहती थी व पहली वाली के साथ वह दिल्ली में रहता था। वहीं बीते 6 अगस्त को वेस्ट सागरपुर के शिवपुरी कलाड स्थित बारात घर के पास एक बोरी में एक महिला का मृत शरीर मिलने से लोग दंग रह गए। '' वहीं इस मुद्दे में पुलिस ने जांच-पड़ताल प्रारम्भ की तो खबरें आईं कि महिला का पति जलील शेख फरार है। इस मुद्दे में पुलिस टीम ने जाँच प्रारम्भ कर दी है। बताया जा रहा है बीते 17 अगस्त को एक आदमी के माध्यम से व्हाट्सऐप पर मृतका की पहचान कर उसकी बहन से पुलिस मिली व उसने बताया कि मृतक महिला का नाम फातिमा सरदार है।
आसान से सवालों का जवाब दे और इनाम जीते
वह वेस्ट बंगाल के साउथ 24 परगना की रहने वाली थी व इसके बाद जलील शेख की तलाश टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से प्रारम्भ की गई। इस मुद्दे में जलील को तलाशती पुलिस वेस्ट बंगाल स्थित उसके घर पहुंची तो वह परिवार समेत फरार था। मिली खबरों के मुताबिक पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह फातिमा को 2014 में दोस्त बनाकर दिल्ली लाया था व यहां उससे विवाह कर ली व उसे दोनों से एक बेटा भी था। वहीं दोनों सागरपुर में किराए के मकान में पिछले छह माह से रह रहे थे व बाद में वह पत्नी से देह व्यापार कराना चाहता था, लेकिन फातिमा नहीं मानी तो एक दिन उसने उसकी मर्डर कर दी है। ( सोर्स : NEWS EXPRESS 24 )
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2ZCuSOZ
via
IFTTT
Social Plugin