ग्राम लपवाहा ने लिया शराबबंदी का संकल्प

संदीप शुक्ला/हिमांशु सक्सेना, भिंड/ग्वालियर (मप्र), NIT:

लहार अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम लपवाहा में ग्रामीणों ने शराब बंदी संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में बोलते हुए युवावाहिनी प्रमुख संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि शराब ही अधिकतम अपराधों की जननी है, अधिकतर लोग शराब के नशे में अपराध अंजाम देते हैं। शराब मुक्त ग्राम से ही स्वस्थ ग्राम का सपना पूरा होगा। समाज में शराब के कारण विभिन्न अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। सड़क दुर्घटनाओं का मूल कारण भी शराब पी कर वाहन चलाना होता है। संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि सर्व समाज को एकजुट होकर सामाजिक कुरीतियों का मिलकर सामना करना होगा। उन्होंने कहा कि धार्मिक संतों को अपने अनुयायियों से राजनैतिक नेताओँ को अपने कार्यकर्ताओं से शराब छोड़ने के लिए कहना चाहिए ताकि शराब मुक्त समाज का निर्माण हो। जनजागरूकता से कई सामाजिक बुराइयां जैसे बाल विवाह, सती प्रथा का अंत हुआ है ऐसे ही शराब मुक्त समाज का निर्माण भी होगा।
कार्यक्रम में युवा व्यवसायी धर्मेन्द्र परिहार ने शराब मुक्त समाज बनाने के लिए सभी को प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शराब के साथ साथ अन्य नशा पर भी सभी को गौर करने की जरूरत है। यूथ अगेंस्ट एडिक्शन केम्पेन के सदस्य मोहित राठौर ने कहा कि ग्रामवासी यदि संकल्प कर लें तो कुछ भी सम्भव है। शराब से अपराधों को बढ़ावा मिलता है। शराब स्मेक आदि नशों से समाज को दूर रखने की जरूरत है। ग्राम लपवाहा में ग्रामीणों से संकल्प पत्र पर दस्तखत कराये गए। ग्राम में शराब बंदी समिति का निर्माण किया गया जिसमें मोहित राठौर, राम कुमार राठौर, रामनारायण राठौर राहुल राठौर राजेश राठौर नाथूराम राठौर लालु काजी वीर सिंह राठौर रोहितराठौर, सुनील रजक तुलसीराम राठौर आसाराम राठौर अब्दुल मूही, संतोष राठौर लोकेश राठोर ईश्वर दयाल, रोहित, गौरव शर्मा शिवम शर्मा, गोलू पटसरिया, पंकज राठौर के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।



from New India Times https://ift.tt/2lTdAtL