'गाय और ॐ के नाम पर कुछ लोगों के कान और बाल खड़े हो जाते हैं' ये बयान है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो उन्होंने 11 सितम्बर को मथुरा में दिया। एक तरफ़ जहाँ मोदी इस तरह की बयानबाज़ी कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ देशभर में गाय के नाम पर हत्याएँ हो रही हैं। 'बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे' के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा बता रहे हैं कि बीजेपी किस प्रकार ॐ और गाय के नाम पर सियासत करती है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2UOu7N0
via IFTTT
Social Plugin