गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकरनगर (यूपी), NIT:

पूरे देश में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे मनाया जा रहा है जिसको लेकर अंबेडकर नगर जिले के फार्मासिस्ट फाउंडेशन ने दुनिया भर के उन फार्मासिस्ट्स को मसमर्पित किया जो आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष भूमिका निभा रहे हैं। फार्मासिस्ट फाउंडेशन अकबरपुर अंबेडकरनगर की तरफ से जिला चिकित्सालय में जागरूकता अभियान चलाया गया और लोगों को जानकारियां दी गईं।
फार्मासिस्ट जिला अध्यक्ष चंदन मौर्य ने बताया की
स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट की एक अहम भूमिका होती है। फार्मासिस्ट को केमिस्ट भी कहते हैं। स्वास्थ्य विभाग में सुधार करने, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में ये अहम भूमिका निभाते हैं। झोलाछाप डॉक्टर और अवैध तरीके से संचालित मेडिकल स्टोरों से दवा ना लें, दवा कब और कैसे खानी चाहिए कितनी मात्रा में इसकी पूरी जानकारी फार्मासिस्ट ही बता सकता है।
इस कार्यक्रम में फार्मासिस्ट महामंत्री दीपक श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अमरिंदर प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष सुधांशु पटेल, फार्मासिस्ट सदस्य विश्वजीत पांडे, शशिकांत वर्मा, विवेक वर्मा, ज्ञानदीप, नागेंद्र कुमार पटेल, जमीर हैदर, अनिल कुमार, दिनेश कुमार यादव, सतीश चंद के साथ कई विद्यालयों के बच्चे व अन्य फार्मासिस्ट सदस्य गण मौजूद रहे।
from New India Times https://ift.tt/2n2s4YG
Social Plugin