लोहिया चौक से फुटकर सब्जी बाजार को जाने वाली सड़क पर एक बार फिर अतिक्रमणकारियों ने किया कब्जा, लोहिया जी की प्रतिमा भी घेरे में

गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकरनगर (यूपी), NIT:

शहजादपुर शहर में अतिक्रमण की समस्या नासूर बन चुकी है। अतिक्रमणकारियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि कब्जा धारियों ने चौक में स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा को पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया है। लोग ढूंढ रहे हैं कि लोहिया जी गए कहां। प्रतिमा के अगल-बगल कचरे का ढेर लगा रहता है। यहां तक कि प्रतिमा के बेसमेंट पर पान गुटखा खाकर लोग पिच मारते हैं। अकबरपुर नगर पालिका प्रशासन के पास इसका इलाज मुश्किल तो नहीं लेकिन आसान भी नहीं है।

अतिक्रमणकारी मस्त, राहगीर त्रस्त

लोहिया चौक से फुटकर सब्जी बाजार को जाने वाली सड़क एक बार फिर अतिक्रमणकारियों की चपेट में है जिससे लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है।अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें कानून का कोई भय नहीं है। बाजार में जाने वाले लोगों को अतिक्रमण के कारण काफी परेशानी होती है। सबसे अधिक समस्या महिलाओं और बच्चों के लिए है। शहजादपुर मार्केट में सबसे भीड़भाड़ वाला स्थान लोहिया चौक आने जाने वाली राहगीर जाम की समस्या से उबर नहीं पाते हैं और दूसरी तरफ फल के ठेलों पर खरीदारी शुरू हो जाती है जिससे जाम की समस्या और भी उत्पन्न हो जाती है। शहजादपुर मंडी बाजार के दोनों तरफ बड़ी-बड़ी दुकानें हैं। इनके आगे जमीन पर सब्जी विक्रेता दुकान लगाते हैं। इसके आगे सड़क पर ठेला वालों का कब्जा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सड़क पर कितनी जगह बचती होगी लोगों को चलने के लिए।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेश मौर्य ने अतिक्रमण को चुनौती के रूप में लिया था। उन्होंने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कड़ा रूख अख्तियार करते हुए बीते जनवरी को अभियान चला कर शहजादपुर बाजार की सड़क को पूरी तरह अतिक्रमणमुक्त करा दिया था। जिससे आम -आवाम को काफी सुकून मिला था। इस कार्रवाई की लोगों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की थी। कुछ दिन बाद अधिकारियों के नरम तेवर भांप अतिक्रणकारियों ने पुन: पांव पसारना शुरू किया। सड़क पर ठेला वालों की संख्या बढ़ने के बाद लोहिया चौक रोड से आने वाले वाहनों का आना मुश्किल होने लगा। इसके बाद सहजादपुर बाजार की सड़क पर अतिक्रमणकारियों ने पूरी तरह कब्जा जमा लिया। अतिक्रमणकारी ने दुकान के ऊपर प्लास्टिक की चादर फैला कर धूप का बचाव करते हैं। चौक की सड़क पर पूरी तरह अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो गया है। अतिक्रमणकारी इतने निर्भिक है कि इन्हें प्रशासन का कोई भय नहीं है।अतिक्रमण हटने के बाद इनका प्रशासन से चूहा – बिल्ली का खेल चलता है।

इस संबंध में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुरेश मौर्य ने कहा कि पुन: अतिक्रमणकारी सड़क पर कब्जा जमा लिये हैं, नगर की यह गंभीर समस्या है। मोहर्रम बाद शीघ्र ही अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा। हर हाल में बाजार की मुख्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखा जायेगा। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।



from New India Times https://ift.tt/30SW48u