गुलज़ार अहमद, ब्यूरो चीफ, मैनपुरी (यूपी), NIT:
मैनपुरी जिला के ग्राम रूई में दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में झण्डे की कुश्ती मेरठ के पहलवान विकास सिंह ने भरतपुर के सुरेन्द्र को हराकर जीती। महिला पहलवानों ने भी अपने दावं पेंच दिखाये। दंगल का शुभारम्भ सुल्तानंगज की ब्लॉक प्रमुख रीतू सिंह भारती ने फीता काटकर की।
जानकारी के अनुसार शनिवार के ग्राम रूई में दंगल का आयोजन किया। दंगल में आसपास के जिलों से आये दर्जनो पहलवानों ने भाग लिया। आगरा की सीमा को अयोध्या से आईं पहलवान सलोनी ने चारो खाने चित कर कुश्ती जीती। जिला स्तरीय कुश्ती में गिहार कालोनी भोगांव से पहलवान आदे गिहार ने खद्दरिया के योगेन्द्र पहलवान को हराकर जीती। वहीं ब्लॉक की कुश्ती भोगांव के अनुज गिहार ने पहलवान महेन्द्र नगला मुरली को हराकर जीती। दंगल में पहली बार रूई ग्राम की कुश्ती का आयोजन किया गया जिसमें गांव के लखमीचन्द ने धीरेन्द्र को हराकर कुश्ती जीती। दंगल में रेफरी की भूमिका रामवीर यादव, रामदास यादव व किताब सिंह ने निभाई। विजयी पहलवानों को दंगल सयोंजक नगेन्द्र सिंह भारती ने नकद पुरूस्कार व पगड़ी बांधकर सम्मानित किया।
इस मौके पर प्रधान सौरभ यादव, नीतू यादव, महिपाल सिंह, सुखराम राजपूत, जेम्स भारती, रक्षपाल सिंह आदित्य भारती, पराराम वर्मा, के0पी सिंह, अजय कुमार, डा0 आोक कुमार, सोनी यादव, विजय यादव, याम सिंह, विक्रम कुमार, प्रवीन कुमार, विकान्त सिंह तौमर मौजूद रहे।
from New India Times https://ift.tt/2mHL8f6
Social Plugin