गुलज़ार अहमद, ब्यूरो चीफ, मैनपुरी (यूपी), NIT:
खेत से चरकर लौट रही भैंस बन्द पड़ी 25 फुट गहरी बोरिंग में जा गिरी, सूचना पाकर थाना पुलिस व लीमा मोबाइल भी मौके पर पहुंची और लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी से भैंस को निकाला गया।
मिली जानकारी के अनुसार भोगांव थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर निवासी अनूप पुत्र रंगलाल राजपूत की भैंस खेत से चरकर शाम लगभग 6 बजे वापस लौट रही थी कि तभी रास्ते में बन्द पड़ी बोरिंग में जा गिरी, भैस के चीखने चिल्लाने पर ग्रामीणों को जानकारी हुई, घटना की सूचना डायल 100 नम्बर व थाना पुलिस को दी गयी। सूचना पाकर 100 नम्बर की लीमा मोबाइल व थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लगभग 3 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से जेसीबी से गड्ढा खोदकर भैंस को बाहर निकाला गया। घायल भैंस का उपचार किया जा रहा है।
from New India Times https://ift.tt/2o7wGxd
Social Plugin