BJP की महिला नेता का आरोप, भीड़ ने मेरे कपड़े फाड़े


पश्‍चिम बंगाल की जाधवपुर यूनिवर्सिटी में छात्रों की भीड़ की ओर से हुई हिंसा ने अब और तूल पकड़ लिया है। एक तरफ सांसद बाबुल सुप्रियो ने मारपीट का आरोप लगाया है तो दूसरी तरफ बीजेपी एक और महिला नेता ने बड़ा खुलासा किया है।


बीजेपी की नेता अग्‍निमित्रा पॉल ( Agni paul Mitra ) ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्‍होंने कहा है कि यूनिवर्सिटी के अंदर भीड़ ने ना सिर्फ उन्हें गालियां दीं बल्कि भीड़ में से कुछ लोगों ने उनके साथ बदसलूकी करते हुए उनके कपड़े भी फाड़ दिए।


अग्‍निमित्रा पॉल ने कहा, 'यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ( BJP MP Babul Supriyo ) के साथ साथ उन्‍हें भी बुलाया गया था। इस कार्यक्रम को विद्यार्थी परिषद ने आयोजित किया था। जब हम लोग कार्यक्रम के लिए कैंपस के अंदर जा रहे थे उसी समय बेकाबू भीड़ के एक समूह ने हमारा रास्‍ता रोक लिया और नारेबाजी करने लगे।'


अग्‍निमित्रा पॉल ने कहा, इस भीड़ में ज्‍यादातर यूनिवर्सिटी के स्‍टूडेंट थे। जिन्होंने मेरे साथ ना सिर्फ बदसलूकी की है बल्कि हिंसा पर भी उतर आए। यही नहीं इन्होंने महिला होने का ध्यान भी नहीं रखा और गाली देते हुए मेरे कपड़े तक फाड़ दिए।उन्‍होंने हमें चोट पहुंचाना शुरू कर दिया। इस बारे में अग्‍निमित्रा पॉल ने जाधवपुर पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज करा दी है।
साभार : पत्रिका

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/30fSh8m
via IFTTT