भोपाल। सामाजिक पत्रकारिता यानी सोशल जर्नलिज्म असर दिखा रही है। जागरुक नागरिक भी अब सतर्क और तैनात हो चुकी है। मध्य प्रदेश के अशोकनगर शहर में 'सोशल जर्नलिज्म' के तहत एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें 2 पुलिस कर्मचारी ट्रकों से रिश्वत वसूली करते नजर आ रहे हैं। एसपी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है।
नए बस स्टैंड पर ट्रकों से वसूली कर रही थी पुलिस
पुलिस सूत्रों के अनुसार ट्रैफिक आरक्षकों द्वारा ट्रक ड्राइवरों से रिश्वत लेने का वीडियो मंगलवार शाम को वायरल हुआ। वायरल वीडियो में आरक्षक नए बस स्टैंड पर, जहां गिट्टी-भसुए के ट्रक खड़े होते हैं, वहां एक ट्रक चालक से रुपए लेते दिख रहे हैं।
प्रधान आरक्षक रघुवीर सिंह और सरदार सिंह निलंबित
वीडियो कब का है, इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने वीडियो के आधार पर आरोपी पुलिसकर्मियों की पहचान करते हुए ट्रैफिक पुलिस के प्रधान आरक्षक रघुवीरसिंह और सरदारसिंह को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/34Esfe2

Social Plugin