WHATSAPP WEB VERSION में मिलेंगे ग्रुप स्टिकर्स और एल्बम
WhatsApp जल्द ही एक नया वेब वर्ज़न भी लाने वाला है। WhatsApp के इस अपकमिंग वेब वर्ज़न में एलबम्स और ग्रुप स्टिकर फीचर्स को जोड़ा जायेगा। ये दोनों ही फीचर्स iOS और Android version में पहले से ही मौजूद हैं। अभी तक एलबम्स और ग्रुप स्टिकर का लुत्फ़ iOS और Android यूज़र्स ही ले रहे थे वहीँ अब वेब में भी यह शामिल होगा।WhatsApp web version में ये Albums और grouped stickers के तहत एक साथ दो फाइल्स फोटो और वीडियो भेज सकते है जिससे चैट स्क्रीन पर स्पेस को बचाया जा सके। इसके साथ ही यूज़र्स शेयर,डिलीट कर सकेंगे। अब यूज़र्स को मैनुअली एक-एक करके इमेज या वीडियो सेलेक्ट नहीं करना पड़ेगा।अभी तक इस बात की कोई भी जानकारी नहीं मिली है कि कब तक इन फीचर्स को रोल आउट किया जायेगा। WABetaInfo की रिपोर्ट्स के मुताबिक WhatsApp इस समय एल्बम और ग्रुप स्टीकर फीचर्स पर काम कर रहा है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2Zdzt4O
via IFTTT
Social Plugin