TikTok के चक्कर में मर्यादा भूली कॉन्स्टेबल


Tiktok का चलन इतना बढ़ गया है कि इसके वीडियो (Video) के मोह में लोग फर्ज औऱ ड्यूटी की मर्यादा भूलते जा रहे हैं। हाल ही में एक महिला पुलिसकर्मी tiktok पर वीडियो बनाने के मोह में थाने में ही ठुमके लगाने लगी। जब ये वीडियो वायरल viral हुआ तो महिला पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया। इससे पहले भी अस्पताल में नर्सों द्वारा TikTok वीडियो बनाए जाने का मामला आया था जहां नर्सों को कार्रवाई झेलनी पड़ी थी।



मामला  गुजरात के मेहसाणा जिले का है जहां लंघनाज थाने में पुलिस कॉन्सटेबल अर्पिता चौधरी थाने में ठुमके लगाकर टिक टॉक वीडियो बनाकर फंस गई। वीडियो में अर्पिता थाने के अंदर जेल के सामने खडे होकर किसी फिल्मी गाने पर डांस कर रही हैं।इस दौरान वो इधर उधर देखती भी हैं और फिर डांस में मशगूल हो जाती हैं। खास बात ये है कि थाने में ड्यूटी पर होने के बावजूद अर्पिता यूनिफॉर्म में नहीं है और दूसरा वो थाने में काम काज छोड़कर अनुशासनहीनता का परिचय दे रही हैं। डिप्टी सुपरिटेंडेंट मनजीता वंजारा ने बताया कि शिकायत आने पर अर्पिता को सस्पेंड कर दिया गया है.

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2H56lqu
via IFTTT