शुरुआती कुछ 2-3 बार की बारिश छोड़ दें तो बारिश का यह पानी आपकी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता हैं और साथ ही इसका आपकी सेहत पर भी अच्छा असर होता है।
1. बारिश के पानी को किसी बर्तन में इकट्ठा करके इस पानी से बालों को धोना लाभकारी है। इससे आपके बाल इतने मुलायम और आकर्षण दिखेंगे कि आप खुद विश्वास नहीं कर पाएंगे।
2. बारिश के पानी से नहाना, त्वचा की बेहतर तरीके से सफाई करता है वह भी नैचुरली। आप अपनी त्वचा को साफ-सुथरा और स्वस्थ बना सकते हैं।
3. इस पानी को किसी साफ बर्तन या बॉटल में भरकर रख लें और सोने से पहले अपनी त्वचा पर इस पानी को लगाएं या इससे त्वचा को साफ करें। कुछ ही दिन में आपकी त्वचा बेदाग और मुलायम हो जाएगी।
4. सुबह उठकर इस पानी से चेहरा धोने पर त्वचा का रंग भी साफ होता है और त्वचा की झांइयां और दाग-धब्बे भी मिट जाते हैं। इतना ही नहीं, इसका प्रयोग आप पेडीक्योर के लिए कर सकते हैं, यह कमाल का असर करता है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2yZIFiw
via
IFTTT
Social Plugin