किसान की पीठ पर सवार हो गया पटवारी, उफनती नदी पार की | SHIVPURI MP NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सिंध नदी उफान पर है। इससे कई स्थानों पर खड़ी फसलें तबाह हो गई हैंं। सरकार बारिश से हुए नुकसान के सर्वे करा रही है। वीडियो सामने आया है कि पटवारी पीयूष राजपूत बदरवास में जब सर्वे करने गया तो वो एक ग्रामीण की पीठ पर सवाल हो गया और ग्रामीण को जानवरों की तरह पटवारी को पीठ पर बिठाकर उफनती सिंध नदी पार करना पड़ा। 

बता दें कि पिछले साल भी शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील से ऐसा ही एक वीडियो आया था। इस बार यह सर्वे ग्राम साखनोर, बदरवास में हुआ। पटवारी पीयूष राजपूत एक ग्रामीण की पीठ पर सवार हो गया और उसे नदी पार करने के लिए बाध्य किया। यदि ग्रामीण ऐसा नहीं करता तो उसके खेत का सर्वे भी नहीं होता। 

इस मामले में पटवारी का कहना है कि जब वह पिपरोदन से साखनोर सर्वे के लिए गया, तब रपट पर पानी न के बराबर था, लेकिन लौटने लगे तो पानी बढ़ गया। ऐसे में ग्रामीणों ने खुद उन्हें पानी पार कराने का बोला, बाद में किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2Zb4cj8