सागर। संविदा स्वास्थ्य संघ मप्र ने मुख्यमंत्री कमलनाथ का खून से तुलादान करने का निर्णय लिया। संघ ने यह निर्णय संविदा हित में निष्कासित कर्मचारियों की बहाली एवं संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के समान 90% वेतन देने की घोषणा के उपलक्ष्य में की है।
गुरुवार को संघ की जिला इकाई की बैठक हुई। इसमें कर्मचारियों ने कहा कि पिछली सरकार हम लोगों को केवल आश्वासन देती रही। लेकिन कमलनाथ सरकार ने हमारी मांग को गंभीरता से लिया और यह कर्मचारी हितैषी निर्णय लिया। संघ के प्रांतीय संयोजक अमिताभ चौबे ने बताया कि 10 वर्ष से ज्यादा समय से लगभग 19000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी दर्जनों बार प्रदर्शन, आंदोलन व हड़ताल कर चुके थे।
विगत सरकार ने हमारी मांग पूरी करने के बजाए 2500 ऐसे संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को अलग-अलग कारणों से बाहर का रास्ता दिखा दिया। चौबे ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा इस संबंध में आदेश करते ही हम लोग पूरे प्रदेश से भोपाल में जुटेंगे और उनका व कांग्रेस के प्रवक्ता सैयद जाफर अली का रक्त से तुलादान करेंगे।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/33mmy3X

Social Plugin