भोपाल। मध्य प्रदेश गृह विभाग ने शुक्रवार को आईजी व एसपी स्तर के अफसरों के तबादला आदेश जारी किए हैं। 1994 बैच के आईपीएस आशुतोष राय को आईजी प्लानिंग से आईजी होशंगाबाद जोन और 1996 बैच के आईपीएस योगेश चौधरी को आईजी लॉ एंड ऑर्डर से आईजी प्लानिंग बनाया गया है।
वहीं, दो एसपी, 15 एएसपी और 23 सीएसपी/डीएसपी के भी तबादले किए गए हैं। शुक्रवार को जारी हुई तबादला सूची में अवधेश गोस्वामी को एसपी (मुख्यालय) इंदौर से पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर और सूरज वर्मा को पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर से पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर पदस्थ किया गया है।
इसके अलावा एसडीओपी बैरसिया, भोपाल केके वर्मा को उप पुलिस अधीक्षक पुमु भोपाल भेजा गया है। उनके स्थान पर डीएसपी बालाघाट नीतू सिंह ठाकुर को एसडीओपी बैरसिया और अभय राम चौधरी को भोपाल से एसडीओपी सारणी जिला बैतूल पदस्थ किया गया है। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय ने भी 34 निरीक्षकों की भी तबादला सूची जारी की है। सीमा राय को बैतूल से भोपाल, दुष्यंत जोशी को रतलाम से जीआरपी भोपाल लाया गया है। जबकि भोपाल से दतिया भेजे गए जितेंद्र कोरी को वापस भोपाल लाया गया है।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2yytpJc

Social Plugin