सुनील विश्वकर्मा। हरपालपुर निवासी असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रवीण खरे भारी संकट के दौर से गुजर रहा है। उनकी 6 वर्षीय बेटी पर्णिका को क्रोनिक लिवर बीमारी है और वह दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। बिटिया की बीमारी के इलाज में डॉ के मुताबिक करीब 30 लाख रुपए खर्च आएगा।
प्रवीण खरे ने अपने जीवन के 20 साल तन मन धन कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित किया, आज मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार है, क्या आज एक जिम्मेदार कांग्रेस कार्यकर्ता की बेटी को जिंदगी और मौत से बचाने के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार के जनप्रतिनिधि, नेता आगे आकर उसकी मदद करेंगे।
आज मदद की दरकार न कांग्रेस नेता को है और न किसी व्यक्ति को। मदद की जरूरत तो उस 6 वर्ष की मासूम पर्णिका को है जो अस्पताल के icu में भर्ती होकर अपने भाई को राखी बांधने के सपने बुन रही होगी। आवश्यक जानकारी के लिए निम्न मोबाईल नम्बरों पर सम्पर्क कर सीधे प्रवीण खरे से बात कर सकते हैं।
-7898107788,
-8009535444,
-9893131459,
-7987547430
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2OXvAkK
Social Plugin