इंदौर। मामूली टक्कर के बाद कार सवार ने रिटायर्ड डीएसपी को डंडे से पीट कर घायल कर दिया। भंवरकुआं थाना पुलिस के मुताबिक घायल का नाम सुनील जॉली (Sunil Jolly) (64) निवासी प्रगति एनक्लेव कनाड़िया रोड (Progress Enclave Knadia Road) है।
वह तीन वर्ष पूर्व सेंधवा से रिटायर हुए हैं। जॉली ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम को वे दोपहिया वाहन से एरोड्रम की ओर जा रहे थे। सपना संगीता के समीप कार (एमपी 09सीएन 9335) के चालक ने टक्कर मार दी। उन्होंने समझाया तो चालक उतरा और विवाद करने लगा। धक्का-मुक्की में उसकी कार का कांच टूट गया। जॉली समझाइश देकर वहां से निकल गए। जैसे ही माणिकबाग पहुंचे, कार चालक पीछे से आया और टक्कर मारकर गिरा दिया। वह संभलते उससे पहले डंडा लेकर उतरा और पीटना शुरू कर दिया।
टीआई के मुताबिक जॉली का उपचार जारी है। उनकी शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कार स्वास्तिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के नाम पर रजिस्टर्ड है।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2KB9tMZ
Social Plugin