INDORE NEWS : ससुराल वाले पढ़ने नहीं देते थे दुखी नवविवाहिता ने कर लिया सुसाइड

इंदौर. शादी के बाद संतान नहीं होने से ससुराल पक्ष द्वारा ताने मारने और पढ़ाई छुड़वाने से दुखी विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। मामले में जांच के बाद पुलिस ने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र के नगीन नगर का है।

पुलिस के अनुसार मृतका 25 वर्षीय आरती पति (Aarti Rathore) पवन राठौर (Pawan Rathore) है। मृतका ने जुलाई माह में आत्महत्या कर ली थी। जांच के दौरान परिजनों व पड़ोसियों के बयान लिए गए, जिसमें पाया गया कि शादी के तीन-चार माह बाद ही ससुराल वालों ने संतान नहीं होने को लेकर परेशान करना शुरू कर दिया था। वे आए दिन उसे ताने मारते थे, वह आगे पढ़ना चाहती थी, लेकिन ससुरालवालों ने उसकी पढ़ाई भी रुकवा दी थी। इसी प्रताड़ना के चलते उसने 10 जुलाई को अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। 

पुलिस ने मामले में पति पवन और ससुराल पक्ष के गोपाल व सुमन के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने व प्रताड़ित करने का मामला दर्ज किया है।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2UaG3s9