धौलपुर के राजाखेड़ा क्षेत्र में बिजली चोरों के खिलाफ विद्युत विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, दर्जनभर लोगों की भरी वीसीआर

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

राजाखेड़ा में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया गया और करीब दर्जनभर लोगों के बिजली चोरी करते हुए पकड़ने जाने पर जुर्माना किया। विभाग द्वारा कार्यवाही करने की सूचना से बिजली चोरों में हड़कंप मच गया।

राजाखेड़ा जयपुर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता अकरम खान ने मीडिया बताया कि विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने के लिए उसके द्वारा टीमों का गठन करके कस्बे में भेजा जाएगा। कार्रवाई करते हुए जिन जिन लोगों को बिजली चोरी में पकड़ा गया है उन चोरों पर करीब 80 से 90 हजार तक का जुर्माना किया जाएगा। सहायक अभियंता अकरम खान ने बताया की विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है और आगे भी कार्रवाई होती रहेगी।



from New India Times https://ift.tt/2zwd48B