पिता ने लव मैरिज करने वाली बेटी का मृत्युभोज कराया | IMPACT OF LOVE MARRIAGE

मंदसौर। बेटी के हाथ पीले हों, धूमधाम से शादी करें, भव्य समारोह का आयोजन किया जाए, सबको स्वादिष्ट व्यंजन खिलाएं यह हर पिता का सपना होता है। एक बेटी ने अपने पिता से यह सपना छीन लिया। बेटी ने लव मैरिज कर ली, पिता बेटी की बारात को भोजन नहीं करा पाए। गुस्साए पिता ने अपनी ही बेटी का मृत्युभोज तय कर दिया। 

थाने में बेटी ने माता-पिता को पहचानने से इंकार कर दिया था

किसान परिवार की बेटी 25 जुलाई को सुबह घर से भाग गई थी। उसने गांव के ही सजातीय युवक के साथ प्रतापगढ़ पहुंचकर कोर्ट में शादी कर ली। बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद सूचना पर परिजन संबंधित स्थान पर पहुंचे और बेटी को साथ ले जाने का दबाव बनाया, वह नहीं मानी। अफजलपुर थाने पर बेटी ने माता-पिता को पहचानने से भी इनकार कर दिया था।

नाराज पिता ने बेटी को मृत मान लिया, मृत्युभोज बुलाया

शादी को लेकर बेटी द्वारा लिए फैसले से एक पिता इतने नाराज हुए कि उन्होेंने जीवित बेटी को मृत घोषित कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने बेटी की गोरनी (मृत्यु भोज) कार्यक्रम की तारीख तय कर पत्रिका भी छपवाकर समाज में बांट दी। हालांकि बेटी ने समाज में ही शादी की है, लेकिन पिता के नाराज हाेने का कारण युवक का बेरोजगार व नशे का आदि होना सामने आया है। मामला कुचड़ाैद गांव का है।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2YH6jim