GWALIOR NEWS : GF की सगाई की खबर मिलते ही BF ने लगा ली फांसी

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक ने प्रेमिका की दूसरी जगह शादी तय होने से आहत होकर आत्महत्या (SUICIDE) कर ली. युवक की पहचान अंकित कुशवाहा (Ankit Kushwaha) के रूप में हुई है. युवक का पिछले कई दिनों से एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इधर, संबंधित मामले में युवक के परिवार वालों का कहना है कि युवक के पास युवती का फोन आया था. फोन पर युवती ने उसे अपनी सगाई के बारे में जानकारी दी. इसके बाद युवक इस खबर को बर्दाश्त नहीं कर सका और खुदकुशी कर ली.

आपको बता दें कि युवक ने सूचना मिलने के बाद अपने घर के पिछले कमरे में जाकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. इस घटना की जानकारी पास में ही रहने वाले एक बच्चे ने जाकर लड़के के परिवार वालों को दी. तब जाकर इस घटना के बारे में परिजन को जानकारी मिली. इसके बाद युवक को फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/33FppVS