इंदौर। भंवरकुआं थाना क्षेत्र में शनिवार को रेस्त्रां में ऑर्डर को लेकर वहां बैठे ग्राहकों में विवाद हो गया। तीन युवकों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया और पथराव कर भाग गए।
पुलिस के मुताबिक घटना ट्रांसपोर्ट नगर स्थित गरीब नवाज रेस्त्रां (Garib Nawaz Restaurant) की है। सुदामा नगर में रहने वाला आलोक (23) कांतिलाल पाटीदार (Alok (23) Kantilal Patidar) दोस्त नितिन (NITIN) के साथ जन्मदिन की पार्टी (Birthday Party) मनाने गया था। वहां पर तीन युवक पास वाली टेबल पर बैठे हुए थे। आलोक और पास में बैठे युवकों ने खाने का ऑर्डर दिया था।
पहले खाना परोसने की बात पर उनमें विवाद हो गया और युवकों ने आलोक को चाकू मार दिया। नितिन ने बीचबचाव किया तो उस पर ईंट से हमला कर दिया।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2ZuU3O9

Social Plugin