जियो फॉर एवर प्लान के साथ ग्राहकों को फ्री में एलईडी टीवी और 4के सेटटॉप बॉक्स फ्री में मिलेगा, हालांकि सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जो सालाना प्लान लेंगे। कंपनी ने इसका नाम जियो फाइबर वेलकम ऑफर रखा है। अंबानी ने बताया कि हर महीने 1 करोड़ ग्राहक जियो से जुड़ रहे हैं।
जियो टैरिफ के बेसिक प्लान की स्पीड 100 एमबीपीएस होगी, वहीं अधिकतम स्पीड 1000 एमबीपीएस होगी। जियो गीगाफाइबर के प्लान की कीमत 700 रुपये से लेकर 10,000 रुपये प्रति महीने होगी। जियो गीगाफाइबर के तहत ग्राहक डाटा या वॉयस सिर्फ एक के लिए ही पैसे खर्च करेंगे। यानी एक पर एक फ्री है। इसके तहक जियो गीगाफाइबर के ग्राहक अमेरिका और कनाडा में 500 रुपये महीने के प्लान से अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। जियो गीगाफाइबर की सुविधा ग्राहकों को 5 सितंबर से मिलेगी, हालांकि किस प्लान के साथ टीवी फ्री में मिलेगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। एजीएम के दौरान अंबानी ने बताया कि कंपनी 4जे से जल्द ही 4जी प्लस पर स्विच करने वाली है। साथ ही 5जी की लॉन्चिंग के बाद जियो के कम कीमत में 5जी पर स्विच कर पाएंगे।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2TpCOfW
via
IFTTT
Social Plugin