BSSS COLLEGE की फ्रेशर पार्टी में छात्राओं के साथ बदतमीजी, छात्रों के साथ मारपीट

भोपाल। BSSS The Bhopal School Of Social Sciences की फ्रेशर पार्टी में हंगामा हो गया। 2 छात्र अपने 2 दोस्तों के साथ पार्टी में घुस आए और उन्होंने पार्टी में मौजूद 1 छात्र के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं उन्होंने फ्रेशर पार्टी में मौजूद छात्राओं के साथ बदतमीजी भी की। फ्रेशर पार्टी का आयोजन बोर्ड ऑफिस चौराहा स्थित एक होटल में किया गया था।  

एमपी नगर टीआई मनीष राय के मुताबिक यश गुप्ता BSSS COLLEGE में अंतिम वर्ष का छात्र है। उसके एक दोस्त ने मोटल शिराज में फ्रेशर पार्टी आयोजित की थी। इसमें यश अपने दोस्तों और कुछ जूनियर्स के साथ शामिल हुआ था। इस पार्टी में बिना बुलाए सिकंदर और अरबाज अपने दो दोस्त के साथ घुसने लगे।

आरोपी कह रहे थे कि हमें पार्टी में क्यों नहीं बुलाया? विरोध करने पर आरोपियों ने छात्रों के साथ मारपीट कर दी। साथ ही छात्राओं के साथ बदतमीजी करने लगे। वारदात के बाद बदमाश वहां से भाग निकले। पुलिस ने यश की शिकायत पर सिकंदर, अरबाज समेत चार आरोपियों के खिलाफ अड़ीबाजी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2HcBkRx