रहीम शेरानी हिंदुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ जिले के झकनावदा पुण्य सम्राट आचार्य श्री जयंत सेन सुरेश्वर जी महाराज साहब के पत्थर आचार्य श्री नित्य सेन सुरेश्वर महाराजा व गछाधिपति श्री जय रत्न सुरी सर जी महाराज का की सूशिष्या साध्वी श्री डॉक्टर अमृत रसा श्रीजी म सा व साध्वी श्री निराग रसा श्री महाराज साहब नागदा जंक्शन में भव्य चातुर्मास निमीते के आयोजन चल रहे हैं। किताब आराधना समाज बढ़-चढ़कर साध्वी जी की निश्रा में कर रहे हैं। वही झकनावदा से शैतान मल कुमट, मनीष कुमट में अपने परिवार के साथ नागदा जंक्शन पहुंचकर साध्वी श्री के दर्शन वंदन कर कुशल क्षेम पूछी।
इस अवसर पर साध्वी श्री डॉ अमृत रसा श्री जी म सा एवं निराग रसा श्री जी म सा की निश्रा में श्री श्वे. मूर्तिपूजक जैन श्री संघ व मधुकर चातुर्मास समिति नागदा के अध्यक्ष दिलीप जी ओरा व सचिव ब्रजेश बोहरा ने शैतान मल कुमट व मनीष कुमट का तिलक लगाकर व माला पहनाकर बहुमान किया गया।
from New India Times https://ift.tt/2Z5tNht
Social Plugin