मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
भाजपा आलाकमान के राष्ट्र व्यापी सदस्यता अभियान के तहत सांसद एवं पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने फ़व्वारा चौक में व्यवसायियों के दुकानों पर जाकर उन्हें भाजपा की नीति रीति एवं भविष्य की योजनाओं से अवगत कराते हुए भाजपा का सदस्य बनने का महत्व समझाया तथा अभियान के तहत बन रहे सदस्यों को अपने हस्ताक्षर से सदस्यता प्रदान की।
इस अवसर पर सदस्यता अभियान प्रभारी एवं फ़ेडरेशन अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय गुप्ता, महापौर अनिल भोसले, सहप्रभारी योगेश्वर पाटिल, राजू जोशी, लक्ष्मण महाजन, जगदीश कपूर, हिदायत उल्ला, हारून भाई जलेबी वाले, खान साहब, गोकुल तायड़े, मनोज माने, उमा कपूर, पार्षद कविता मोरे, विलास मोरे, करुणा भट्ट, साधना पवार, संध्या कदवाने, नरेंद्र शिंदे, अमित नवलखे, फ़हद जहाज़वाला, वाजिद चौधरी, सलमान भाई ,हेमन्त दलाल, शिवशंकर पासी, चरण पासी, भीका पासी,गजेंद्र वर्मा,कृष्णा शाह, अजय खण्डेलवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपाई उपस्थित थे।
from New India Times https://ift.tt/2N7ezlE
Social Plugin