भोपाल के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र स्थित बड़े तालाब में एक नवजात शिशु की लाश मिलने से फैली सनसनी

अबरार अहमद खान, भोपाल (मप्र), NIT:

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र स्थित बड़े तालाब में एक नवजात शिशु की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम लगभग 7 बजे नारियल खेड़ा निवासी मोहम्मद इमरान उर्फ शानू पुत्र फरीद खान अपने दोस्तों के साथ यार्ड क्लब पर घूमने के लिए गये थे। इसी बीच उन्हें जल क्रीड़ा केंद्र के पास तालाब में एक नवजात शिशु की लाश दिखी जिसकी सूचना तत्काल उन्होंने थाना श्यामला हिल्स पुलिस को दी।मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लाश को अपने कब्ज़े में ले लिया।
सूचना मिलने पर पुलिस जब तक वहाँ पहुंची तब तक लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने नवजात की लाश को तालाब से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। नवजात की लाश किसने और क्यों फेंकी पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है।



from New India Times https://ift.tt/2MQQ5N9