विद्यालय बना तलाब, बच्चे परेशान, जिम्मेदार बने हुए हैं उदासीन

संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:

आमानगंज नगर से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत द्वारी में स्थित शास्कीय कन्या माध्यमिक विद्यालय इन दिनों सुर्खियों में है। विद्यालय परिसर में जल भराव होने के कारण बच्चों को विद्यालय जाने में हिचकिचाहट हो रही है और उनके माता पिता भी इन बच्चों के लिए फिक्रमंद है लेकिन विद्यालय से सम्बंध रखने बाले आला अधिकारी अपने आफिसों में मदमस्त आनंद घोट रहे हैं और इधर नन्हे मुन्ने बच्चे लबालब तलाब जैसे जल भराव को पार कर शासकीय कन्या माद्यमिक विद्यालय भवन में प्रवेश करते हैं। इस जल भराव से विद्यालय की नींव खोकली तो हो ही रही है साथ ही इन बच्चों की जान के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है। मेले कुचैले बरसाती पानी में कोन सा जीव जंतु इन बच्चों को अपनी चपेट में ले ले कुछ कहा नहीं जा सकता है। इसी विद्यालय परिषर में एक हेंड पम्प लगा है जिसका पानी पीने लायक नहीं है, जल भराव से नल में गन्दा बदबूदार पानी आता है जिससे हेपेटाइटिस या संक्रमण का खतरा भी बच्चों पर मंडरा रहा है। गन्दे बदबूदार पानी की निकासी न होने के कारण उस पानी मे लार्वा पीपा भी पैदा हो रहे जो मच्छर मलेरिया जैसी घातक जीवाणु को पैदा होने का आमंत्रण दे रहे हैं।



from New India Times https://ift.tt/2U71UQU