जब प्यार होता है तो व्यक्ति की सोचने समझने की शक्ति खत्म हो जाती है। लेकिन बाद में बहुत सी परेशानियां आपस के रिश्ते को खराब कर देती है। आजकल ज्यादातर लड़कियां अपने से कहीं ज्यादा बड़े उम्र के मर्दों को अपना दिल दे बैठती हैं।
बड़ी उम्र के पार्टनर के साथ आती है ये परेशानियां:
- सोच में फर्क: उम्र से बड़ा पार्टनर होने से दोंनों की सोच में बहुत फर्क होता है। दोंनों अपने अलग-अलग तरीकों से फैसले लेते है। जिससे दोंनों में तालमेल नहीं बैठता।
- शरीरिक संबंध: बड़ी उम्र के पुरूष सैक्स की इच्छा अधिक रखते हैं। ऐसे में आपका मूड न होते हुए भी वह आप के साथ जबरदस्ती कर सकते हैं, जो आप दोनों के बीच परेशानिया बढ़ा सकता है।
- पेरेंट्स जैसा व्यवहार: उम्र से बड़ा होन के कारण वे आपकी केयर भी मां-बाप जैसी ही करेंगे। वह अक्सर आपको इस बात पर लेक्चर दे सकते हैं कि आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं।
- एडजस्टमेंट: आप कभी भी उन्हें अपनी परेशानियों को नहीं समझा पाएंगी। भले ही वह आपसे कहीं ज्यादा तजुर्बेकार हों लेकिन उम्र के गैप के कारण वे आपकी परेशानी को समझने में हमेशा नकामयाब ही रहेंगे।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2Mlg6F8
via IFTTT

Social Plugin