पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

धार जिला के नौगाँव थाना अंतर्गत ग्राम जैतपुरा में बुधवार शाम को प्रकाश बस के वाहन चालक ने बस को तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक जो दूध लेकर ग्राम करनजवा से धार की ओर जा रहा था की मौत हो गई। बाइक चालक का नाम जीवन पिता सुरेश निवासी करनजावा बताया गया है। उत्तेजित ग्रामवासियों ने बस को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भोज अस्पताल पहुंचाया। घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और आग को फायर ब्रिगेड को बुलाकर नियंत्रित किया गया। प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार बस तेज गति से चलाने के कारण हादसा होना बताया जा रहा है। बस के नीचे दूध की टंकी फँसी हुई थी और सड़क पर खून फैला हुआ था जिसे फायर ब्रिगेड से धूलवया गया और बस को क्रेन से उठाकर आम रास्ते को खोला गया।
from New India Times https://ift.tt/2MLXvRP
Social Plugin