यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
हर महीने की इस्लामिक चांद की 4 तारीख को अजमेर शरीफ से लाकर चादर अब्दाल शाह पहाड़ वाले बाबा पर असर एवं मगरिब के बीच में पेश की जाती है। चादर पेशी के बाद जगह-जगह पर तबर्रुक वितरण किए जाता है। चादर पेशी में आगरा, ग्वालियर, मुरैना आदि के हिंदू मुस्लिम सभी बड़ी तादाद पर जायरीन आते हैं और जायरीन अपनी मन्नत मांगते हैं और यहां जो जायरीन दुआ मांगता है उसकी अल्लाह ताला सभी लोगों की दुआ को कबूल भी फरमाते हैं। इस मौके पर हाजी मकसूद भाई, नूर धौलपुर, सूफी सुल्तान राई साहब, परेश भाई, राजू भाई आदि लोग मौजूद रहे।
from New India Times https://ift.tt/31rcYuX
Social Plugin