हाशिम अंसारी, ब्यूरो चीफ, सीतापुर (यूपी), NIT:
पर्यावरण संरक्षण हेतु प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर गंगापुर में वृक्ष लगाओ, जीवन बचाओ के तहत बृहद वृक्षरोपण किया गया। जिसमें कई किस्म के पेड़, पौधे और फूल के पेड़ लगाए गए।
इस मौके पर शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों ने भी वृक्षारोपण किया। जिसमें 100 वृक्ष विद्यालय परिसर में लगाये गए। इंचार्ज/प्रधानध्यापक रामेस्वर दयाल ने बताया कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए अत्यन्त आवश्यक हैं। इनके बिना जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती। सुशील पांडेय संगठनमंत्री प्रा.शि.संघ, मछरेहटा ने कहा कि वृक्ष आक्सीजन का प्रमुख स्रोत्र हैंऔर जीवन का आधार भी।वृक्ष जीवन मे बहुत उपयोगी हैं। जिनको लगाना बहुत ही पुनीत कार्य है। इस वृक्षारोपण में रामेस्वर दयाल, सुशील पांडेय, प्रदीप कुमार, पंचायत मित्र श्रवण कुमार, रसोइया रमाशंकर, अभिभावक कमल किशोर, राजेश व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
from New India Times https://ift.tt/2Yw0Dsg
Social Plugin